मण्डला : किल कोरोना अभियान के तहत प्रत्येक घर के सदस्यों की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित हो



केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री ने सर्किट हाऊस में ली बैठक

रिपोर्टर विजय पटेल
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू का शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू के दिशा-निर्देशों की जानकारी प्रसारित करें। ब्लॉक एवं पंचायत स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित करके जरूरी निर्णय लें। उन्होंने कहा कि किल कोरोना अभियान के तहत् प्रत्येक घर के सदस्यों की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित हो। उन्होंने सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह से स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों की जानकारी ली। 
श्री कुलस्ते ने कहा कि रिक्त पदों पर हुई भर्ती का यथास्थान समायोजन सुनिश्चित करें। उन्होंने पीएचई विभाग को जिले में पेयजल संकट की स्थिति की जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि संभावित स्थानों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसी प्रकार वाटर टेस्टिंग आदि की प्रक्रिया भी पुख्ता रखें। इस्पात राज्यमंत्री ने एसीईओ श्री मरावी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए मैदानी अमले की सहायता लें। इसी प्रकार आगामी बारिश के मद्देनजर खाद एवं बीज की उपलब्धता भी सुनिश्चित रखें। उन्होंने पीडीएस वितरण पर चर्चा करते हुए कहा कि कोविड संकट के दौरान जरूरतमंद को खाद्यान्न अवश्य उपलब्ध कराएं। खाद्यान्न वितरण के संबंध में आमजनों को परेशानी न हो। बैठक में विधायक मंडला देवसिंह सैयाम, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, एडीएम मीना मसराम, एसडीएम मंडला पुष्पेन्द्र अहके, सीएमओ नगरपालिका प्रदीप झारिया, सिविल सर्जन डॉ. शाक्य, भीष्म द्विवेदी तथा संबंधित उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने