एके शर्मा बन सकते हैं मौर्य की जगह डिप्टी सीएम
लखनऊ//अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भोपाल से लखनऊ पहुंच गई हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर सियासी चर्चा तेज हो गई है। संभावना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ही राज्यपाल आनंदीबेन से मुलाकात कर सकते हैं। इस वक्त राजभवन में अधिकारियों के साथ बैठक हो रही है।
सीएम योगी शाम को राज्यपाल से मिल सकते हैं। सियासी गलियारे में चर्चा है कि इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हो सकती है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि पूर्व आईएएस अरविंद कुमार शर्मा को कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके साथ ही केशव प्रसाद मौर्य को वापस संगठन में भेजा सकता है।
ऐसे में चर्चा तेज हो गई है कि एके शर्मा को मौर्य की जगह डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। मौर्य को यूपी भाजपा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। बता दें कि एके शर्मा को गुजरात से यूपी लाया गया है और वे पीएम मोदी के खास माने जाते हैं। 19 मार्च 2017 को सरकार बनने के बाद 22 अगस्त 2019 को योगी सरकार ने मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार किया था। उस दौरान मंत्रिमंडल में 56 मेंबर्स थे।
बता दें कि हाल ही में भाजपा नेतृत्व और आरएसएस के नेताओं के बीच यूपी के आगामी चुनावों को लेकर मंथन हुआ था। कोरोना संकट में इमेज को सुधारने और चुनाव की रणनीति को बनाने को लेकर यहां विस्तार से बातचीत हुई। ऐसे में मंत्रिमंडल में विस्तार और फेरबदल पर भी जोर दिया गया।
إرسال تعليق