बालाघाट : तीसरी लहर से निपटने के लिए समय पर करें पुख्ता इंतजाम

प्रभारी मंत्री कावरे ने की शिशु रोग विशेषज्ञों से तीसरी लहर पर चर्चा

बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बालाघाट एवं सिवनी जिले के कोविड प्रभारी मंत्री रामकिशोर नानो कावरे की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैहर की रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में मुख्य रूप से बैहर विधायक संजय उइके, पूर्व विधायक भगत सिंह नेताम, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष गुड्डा मरकाम, समल सिंह धुर्वे, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, एसडीएम गुरु प्रसाद, एसडीओपी आदित्य मिश्रा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश मसराम, अन्य सदस्य, अधिकारी एवं सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मंत्री कावरे ने बैठक में तीसरी लहर की संभावनाओं के मद्देनजर बैहर क्षेत्र के शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों से बात कर कोरोना की तीसरी लहर के बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव एवं उसकी रोकथाम के संबंध में चर्चा की । रोगी कल्याण समिति की बैठक में मंत्री कावरे ने खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तीसरी लहर की तैयारी के संबंध में क्षेत्र के शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में चाक-चौबंद व्यवस्था करने में भी जुट जाए। बैठक में मंत्री कावरे ने कहा कि मायल के सहयोग से 100 बेड के ऑक्सीजन युक्त कोविड-सेंटर की भी व्यवस्था हो रही है। हम बच्चों के उपचार में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे और तीसरी लहर से निपटने के लिए समय पर जरूरी इंतजाम कर लिये जायेंगे। विधायक संजय उईके ने भी बैठक में अपने विचार रखे एवं अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

Post a Comment

और नया पुराने