वर्षा ऋतु के दौरान जलप्लावन स्थिति न बने, निगम प्रशासन गंभीर : निगमायुक्त संदीप जी.आर.




 नाला नालियों और कंजरवेंसियों की सफाई अभियान
जबलपुर। नगर निगम द्वारा आगामी मानसून में जलप्लावन स्थिति न बने, इसके लिए  नाला नालियों एवं कंजरवेंसियों की सफाई का अभियान तेज गति से चलाया जा रहा है। मुख्य रूप से निगमायुक्त संदीप जी.आर. के आदेशानुसार ओमती नाला, मोती नाला, उर्दना नाला के साथ साथ अन्य सभी बड़े नालों की सफाई मशीनरी संशाधनों को लगाकर एक ओर कराई जा रही है, वहीं दूसरी ओर संभागवार वार्डो के छोटे, मझोले, नाला नालियों की सफाई मानव संशाधनों को लगाकर कराई जा रही है। आज निगमायुक्त संदीप जी.आर. के द्वारा जारी आदेशों के तहत् एक साथ 7 संभागों में अभियान चलाकर नाला नालियों एवं कंजरवेंसियों की व्यापक सफाई कराई गयी और मौके से शिल्ट भी उठवाकर कचरा प्रसंस्करण स्थल पर डलवाया गया।
निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने बताया कि नाला नालियों की सफाई अभियान के अंतर्गत आज संभाग क्रमांक 2 कछपुरा, 8 भानतलैया, 9 लालमाटी, 10 रॉंझी, 11 सिविल लाईन, 12 घंटाघर, एवं 14 विजय नगर के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डो में नाला सफाई गैंग लगाकर नाला नालियों की सफाई करवाई गयी। निगमायुक्त जी.आर. ने बताया कि जिन नाला नालियों की सफाई मशीनरी संशाधनों से होनी है वहॉं पर मशीनरी संशाधनों को लगाया गया है और बाकी सामान्य रूप के नाला नालियों की सफाई नाला गैंग के कर्मचारियों को लगाकर कराई जा रही है।

स्वास्थ्य अमला रहें अलर्ट 

निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह सहित समस्त सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों, मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों एवं वार्ड सुपरवाईजरों को निर्देशित किया है कि वर्षाऋतु आगमन को ध्यान में रखते हुए सभी लोग हरदम अलर्ट रहें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी अपने अपने संभागों के अंतर्गत आपदा प्रबंधन एवं वर्षा जल निकासी के लिए टीम का गठन करें और टीम के सदस्यों को किस तरीके से कार्य करना है की ट्रेनिक अभी से दी जावे, ताकि अतिवृष्टि के दौरान सभी लोग मुश्तैद होकर वर्षा निकासी का कार्य करायेगें और नागरिकों को राहत पहुॅंचायेगें। निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने पूरे स्वास्थ्य अमले को यह भी निर्देशित किया है कि सफाई का कार्य सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक अनिवार्य रूप से कराएं। 2 बजे के पहले यदि कोई अधिकारी कर्मचारी फील्ड से गायब होते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

सफाई समिति संचालकों को निर्देश

निगमायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत सभी सफाई समिति संचालकों को भी निर्देशित किया है कि अपने अपने आवंटित संभागों के अंतर्गत जल भराव वाले संवेदनशील क्षेत्रों एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण करें और वहाँ पर वर्षा जल निकासी की व्यवस्था अपनी गैंग लगाकर सुनिश्चित कराएं । इस कार्य में समिति द्वारा कोई लापरवाही बरती जाती है तो समितियों को जारी कार्यादेश निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी। समितियों से कार्य कराने तथा समितियों के कार्यो पर निगरानी रखने निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने स्वास्थ्य अधिकारी एवं सभी सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों तथा समस्त मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों संभाग क्रमांक 1 से 16 को निर्देशित किये है।  

Post a Comment

أحدث أقدم