कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक




नगर निगम की क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। जन सहयोग के माध्यम से ही संक्रमण की चेन को तोड़कर इस महामारी को रोका जा सकता है। उपरोक्त निर्णय भानतलैया, घंटाघर और नया संभाग के अंतर्गत आयोजित क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठकों में लिया गया। अलग-अलग आयोजित बैठक में कोरोना महामारी के संक्रमण को कम करने एवं नागरिकों को इससे बचाव के लिए जागरूक करने के संबंध में भी विभिन्न निर्णय लिए गए। संभाग क्रमांक 8 भानतलैया के दो वार्डों, संभाग क्रमांक 12 घंटाघर के दो वार्डों और संभाग क्रमांक 16 नया के 5  वार्डों में कोविड महामारी के रोकथाम हेतु वार्ड स्तरीय गठित क्राईसिस मैनेजमेंट समिति के सभी सदस्यों की कोविड रोकथाम में तैनात नगर निगम के अधिकारियों/कर्मचारियों तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें संभाग अंतर्गत कोविड महामारी के प्रभावी रोकथाम हेतु सभी आवश्यक कदम उठाने तथा वार्ड के जरूरतमंद नागरिकों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के विषय पर चर्चा की गई। आज की बैठक में संभाग 8 के आपदा प्रबंधन सदस्य महेंद्र जांगड़े, मुन्नू पंडा, प्रभा सेन, विमला कुशवाहा, राम मोहन गुप्ता, श्रीमती गीता पटेल शिला खेमनी, राजस्व निरीक्षक एवं सहायक राजस्व निरीक्षक, संभाग 12 के बैठक में संभागीय अधिकारी एस.के. बबेले, भोले सिंह ठाकुर, गणेश पटेल, समिति के सदस्य श्रीमति दीप माला, वीरेन्द्र सोनकर, विजेंद्र सिंह, मीनू नायडू संभाग 16 नया के महेन्द्र पाल सिंह उइके संभागीय अधिकारी 16, सुखराम , डीपीसी आर पी चतुर्वेदी और समस्त कर संग्रहिता की उपस्थिति  में आयोजित की गई।

Post a Comment

और नया पुराने