बालाघाट : तत्परता से जारी करें मृत्यु प्रमाण पत्र - कलेक्टर



बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर दीपक आर्य ने जिले की सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे कोविड-19 महामारी के दौरान मृत लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र शीघ्र जारी करें। जिससे मृतकों के परिवारों को शासकीय योजनाओं का लाभ, अनुकम्पा नियुक्ति एवं अन्य देय स्वत्वों का भुगतान किया जा सकेगा।

       जिले की सभी 10 जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, नगरीय निकाय बालाघाट, वारासिवनी, मलाजखंड, बैहर, कटंगी एवं लांजी के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों एवं जिले के सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों को इस संबंध में दिये गये निर्देशों में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के समय जिले के कई व्यक्तियों की मृत्यु कोविड-19 से अथवा बीमारी के अन्य लक्षणों के कारण एम्बूलेंस में अस्पताल जाते हुए  एवं राज्य के बाहर के अस्पतालों में जाते हुए या अस्पतालों में हुई है। महामारी के कारण ऐसे प्रकरणों में मृत्यु प्रमाण पत्र समय पर प्राप्त नहीं होने के कारण मृतकों के परिजनों को समस्या हो रही है ।

जिला आपदा प्रबंधन समिति के समक्ष यह प्रकरण रखा गया था। जिस पर यह निर्णय लिया गया है कि ऐसे सभी प्रकरणों में मृत्यु प्रमाण-पत्र तत्काल उसके मूल निवास वाले नगरीय निकाय अथवा ग्राम पंचायत से ही पुष्टि के आधार पर समस्त जांच-पड़ताल के बाद जारी किया जाये। जिससे कि मृतक के परिजनों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ, अनुकम्पा नियुक्ति, देय स्वत्वों का भुगतान एवं मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना एवं शासन की अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा सके। ग्राम पंचायतों के सचिवों एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे ऐसे प्रकरणों में मृत्यु प्रमाण पत्र तत्परता से परीक्षण कर जारी करें। जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ग्राम पंचायतों के सचिवों द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के कार्य की सतत निगरानी करें। जिससे मृतकों के परिजनों को सुगमता से मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त हो सके।

Post a Comment

और नया पुराने