भाजपा के सह संगठन मंत्री भवानी सिंह का कोरोना से निधन

भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के सह संगठन महामंत्री भवानी सिंह। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

लखनऊ/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। उत्तर प्रदेश में पिछले दो हफ्ते में तीन विधायकों की मौत हो चुकी है। रमेश चंद्र दिवाकर, सुरेश श्रीवास्तव और केसर सिंह पहले ही कोरोना के कारण दुनिया छोड़कर जा चुके हैं। भवानी सिंह भी अब इस दुनिया में नहीं रहे।
भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के सह संगठन महामंत्री भवानी सिंह का बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया। वह 54 वर्ष के थे। भाजपा सूत्रों ने बताया कि भवानी सिंह पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित हो गए थे और उन्हें लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया था मगर सीने में संक्रमण बढ़ने से उनकी हालत बिगड़ गई थी।
उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सोमवार को एयर एंबुलेंस से हैदराबाद ले जाया गया जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।प्रदेश के फर्रुखाबाद के मूल निवासी भवानी सिंह को पंचायत चुनाव में वाराणसी का प्रभारी भी बनाया गया था।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।

Post a Comment

أحدث أقدم