रिपोर्टर विजय पटेल
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पूर्णिमा अमित शुक्ला और मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप झारिया द्वारा वर्षा ऋतु के पूर्व नगर में स्थित सार्वजनिक नालों, खाई-पुलिया की साफ-सफाई करने के निर्देश जारी कर दिए गये हैं। निर्देश के परिपालन में प्रभारी स्वा. निरीक्षक एस.सी.चौधरी के द्वारा सार्वजनिक नालों की एवं वार्डों में स्थित छोटी-बड़ी नालियों की विशेष साफ-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। वर्तमान में सुपर मार्केट से बड़ चौराहा तक रोड़ के दोनों साइड नालियों की सफाई का कार्य कराया गया है। उक्त सफाई अभियान निरंतर चलाये जाना है। नाला सफाई कार्य का निरीक्षण पूर्णिमा ‘अमित’ शुक्ला अध्यक्ष, गिरीश चंदानी उपाध्यक्ष, अशोक कछवाहा स्वास्थ्य सभापति नगरपालिका परिषद मण्डला के द्वारा किया जा रहा है।
إرسال تعليق