मण्डला : कोरोना का संकट अभी टला नहीं, दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा



केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री ने ब्लॉक स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की ली बैठक
रिपोर्टर विजय पटेल  
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बीजाडांडी विकासखंड में कोरोना नियंत्रण के लिए गठित ब्लॉक स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है, हम सभी को शासन एवं प्रशासन से जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। कोरोना को हराने के लिए हम सभी के सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। हम सभी को व्यक्तिगत परिवार एवं समाज के लिए मॉस्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं 2 गज की दूरी अनिवार्यता रखनी होगी। श्री कुलस्ते ने बैठक में कहा कि जिला प्रशासन द्वारा किल कोरोना अभियान के तहत घर-घर स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। सभी ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि किल कोरोना अभियान में अपने स्तर पर सहयोग दें एवं सही जानकारी देते हुए सर्वे दल का सहयोग करें। श्री कुलस्ते ने बताया कि सर्वे दल द्वारा मेडिकल किट का वितरण भी किया जा रहा है, साथ ही संदिग्ध होने पर उन्हें संबंधित क्षेत्र के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है। श्री कुलस्ते ने बैठक के बाद मेडिकल किट का वितरण भी किया। इसी प्रकार उन्होंने बीजाडांडी क्षेत्र में कोविड वेक्सीनेशन के प्रचार के लिए प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। इस दौरान श्री कुलस्ते ने कहा कि पात्र व्यक्ति कोविड वेक्सीनेशन अवश्य करें एवं अन्य लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बैठक में कोविड सुरक्षा किट का वितरण भी किया। बैठक मैं बीजाडांडी सीईओ पीएल यादव, थाना प्रभारी, सीडीपीओ, ब्लॉक स्तरीय समिति के सदस्य जनप्रतिनिधि गण एवं संबंधित उपस्थित थे।

Post a Comment

أحدث أقدم