मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिला परिवहन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 मई को कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के संबंध में थाना यातायात पुलिस मण्डला में बस, आटो एवं टैक्सी संचालकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वाहन संचालकों को कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम से संबंधित दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। आटो, ई-रिक्शा में दो सवारी, टैक्सी एवं निजी चार पहिया यानों में ड्राइवर तथा दो पेसेंजरो को (मास्क के साथ) यात्रा करने एवं बसों में यात्रियों की थर्मल स्केनिंग करने, सेनेटाइजर रखने व यात्रियों को मास्क लगा होने पर ही बस में यात्रा करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में दिशा -निर्देशों का पालन नहीं करने पर वैधानिक कार्यवाही करने की जानकारी दी गई। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी बिमलेश कुमार गुप्ता, सूबेदार योगेश राजपूत, बस एसोशियेशन मण्डला के अध्यक्ष लीलाधर बर्वे, सुनील जायसवाल, आटो रिक्शा, टैक्सी एसोशियेशन से शौकत अली, बब्लू आदि वाहन संचालक उपस्थित रहे।
मण्डला : दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करें बस, आटो, टैक्सी संचालक
अक्षर सत्ता
0
Tags
जबलपुर/आसपास
एक टिप्पणी भेजें