मण्डला : कोरोना सेम्पलिंग को लगातार बढ़ाएं तथा प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें- हर्षिका सिंह


कलेक्टर ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा
रिपोर्टर विजय पटेल 
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना सेम्पलिंग को लगातार बढ़ाएं। सैंपलिंग को ब्लॉक स्तर एवं पंचायत स्तर पर लगातार सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन से सैंपलिंग के लिए प्राप्त लक्ष्य को प्रतिदिन पूरा करें। कलेक्टर ने सभी बीएमओ को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्रों में कोरोना सेम्पलिंग को बढ़ाएं। उन्होंने सभी बीएमओ से टेस्टिंग किट की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन प्रातः 9 बजे तक ब्लॉक स्तर पर उपलब्ध टेस्टिंग किट की जानकारी उपलब्ध कराएं। श्रीमती सिंह ने किल कोरोना अभियान में चिन्हित लोगों की सैंपलिंग अनिवार्यतः करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों को तत्काल संबंधित क्षेत्र के कोविड केयर सेंटर में भर्ती करें। कलेक्टर ने अब तक हुई सेम्पलिंग की ब्लॉक बार जानकारी मांगी। उन्होंने बीजाडांडी बीएमओ से कम सैंपलिंग पर जवाब मांगे। 
श्रीमती सिंह ने एपिडेमियोलॉजिस्ट श्री वर्मा से प्रतिदिन कलेक्ट किए जा रहे कोरोना सैम्पल की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोरोना पोजीटिव और निगेटिव आने वाले लोगों के मोबाइल पर अनिवार्यता मैसेज भेजें। श्रीमती सिंह ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लिए संचालित कोविड वेक्सीनेशन के टीकाकरण सत्र बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अनुविभागों के मुख्यालय में टीकाकरण केंद्र बनाएं तथा कोविड वेक्सीनेशन को बढ़ाएं। श्रीमती सिंह ने मोहगांव एवं घुघरी में भी 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए नए टीकाकरण केंद्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला टीकाकरण अधिकारी को सभी एसडीएम से समन्वय सुनिश्चित कर कोविड वेक्सीनेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक की आयु के व्यक्तियों को कोविड के सेकंड डोज के लिए प्रेरित करें। बैठक में सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

أحدث أقدم