मण्डला : कोरोना नियंत्रण के लिए सीएम चौहान ने जिले को दी बधाई


रिपोर्टर विजय पटेल 
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीसी के माध्यम से मंडला सहित 4 जिलों की कोरोना समीक्षा की। उन्होंने मंडला जिले में कोरोना नियंत्रण के लिए बनाई गई रणनीति की प्रशंसा की। उन्होंने कोरोना नियंत्रण के लिए कलेक्टर हर्षिका सिंह एवं जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के लिए बधाई दी। 

श्री चौहान ने आगामी दिनों में भी जिले में कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए सख्ती बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्यसभा सांसद श्रीमती संपतिया उईके को स्थानीय भाषा में लोकगीतों के माध्यम से कोरोना जागरूकता का कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिले में कोविड वैक्सीनेशन को लगातार बढ़ाएं। इसी प्रकार 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करें। 

वीसी में राज्यसभा सांसद श्रीमती उईके ने जिले में ब्लैक फंगस के उपचार के लिए चिकित्सक एवं मेडीकल सुविधाओं की मांग की। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला, उपाध्यक्ष गिरीश चंदानी, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, एडीएम मीना मसराम, सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह एवं संबंधित उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने