कमलनाथ के 'भारत बदनाम' वाले बयान की भाजपा ने की कड़ी निंदा



नई दिल्ली/अक्षरसत्ता/ऑनलाइन। भाजपा ने शनिवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ‘भारत बदनाम हो रहा है' संबंधी बयान के लिए उनकी कड़ी आलोचना की और कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए लगातार मेहनत कर रही है, वहीं विपक्षी दल इसे कमजोर कर रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंस से आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कमलनाथ के बयान पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। 

कोरोना प्रबंधन को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश में संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘मोदी सरकार के कारण भारत विश्व में महान तो नहीं बन पाया, लेकिन विश्व में आज इनकी नीतियों, नकारापन व लापरवाही से देश बदनाम जरूर हो गया।' 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर पलटवार करते हुए भाटिया ने कहा, ‘यह निंदनीय और दुखद है कि कल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा कि भारत महान नहीं, बदनाम देश है। क्या कोई भारतीय नागरिक, जो उच्च संवैधानिक पदों पर रहा हो, वह ऐसा हल्का और घटिया बयान दे सकता है? भारत महान देश था, महान है और हमेशा महान रहेगा।'

भाजपा प्रवक्ता ने कमलनाथ के बयान पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कमलनाथ जो भी कहते हैं, वह कांग्रेस की अपनी विचारधारा और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के इशारे पर कहते हैं। उन्होंने कहा, ‘इस घिनौने वक्तव्य पर कांग्रेस पार्टी शांत क्यों है? सोनिया गांधी ने चुप्पी क्यों नहीं तोड़ी। क्या वह मानती हैं कि भारत महान नहीं, बदनाम है।'

Post a Comment

أحدث أقدم