पूर्व सीएम जीतनराम मांझी। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया) |
पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार पर कसा तंज
पटना/अक्षरसत्ता/ऑनलाइन। पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एक बार फिर नसीहत के बहाने सुशासन राज की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं। साथ ही कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा लगाये गए लॉकडाउन को समाधान नहीं बताया है।
मांझी ने ट्वीट कर कहा कि अपने बेहतर और अद्वितीय कार्य से कोरोना में कमी लाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद। वैसे लॉकडाउन कोरोना का समाधान नहीं। सही मायने में स्वास्थ्य संकट से निपटना है तो गांवों के उप स्वास्थ्य केन्द्रों तक को सुव्यवस्थित करना होगा ताकि भविष्य में स्वास्थ्य संकटो से निपटा जा सके। वैसे जीतनराम मांझी अब तक कई दफे बयान देकर पलटी भी मार चुके हैं।
कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तल्ख टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि तस्वीर छपवाने का इतना ही शौक है तो मृत्यु प्रमाण पत्र भी अपनी तस्वीर लगवा लें। विवाद बढने के बाद उन्होंने तुरंत यूटर्न ले लिया था और ट्वीट डिलीट कर लिया। वहीं शुक्रवार को अपने ट्वीट में मांझी ने लिखा था- 'कई बार आपातकाल के दौरान लोकसभा के कार्यकाल को संविधान के आर्टिकल 352 के तहत बढा दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें