जबलपुर : आपदा प्रबंधन समिति ने अनलॉक पर किया विचार मंथन


जनपद पंचायत में समीक्षा बैठक आयोजित   
बरगी नगर/अक्षरसत्ता/ऑनलाइन। जनपद पंचायत जबलपुर के सभागार में आज विकासखंड बरगी की आपदा प्रबंधन समिति की एक विशेष समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम नमः शिवाय अरजरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी यजुवेंद्र कोरी  की उपस्थिति में  बैठक शुरू हुई l 
बैठक में कोविड-19 के दौरान किए गए लॉक डाउन को अनलॉक करने को लेकर कौन-कौन से प्रतिष्ठान खोलना है, किसे बंद रखना है; पर विशेष विचार मंथन किया गया।  कौन सी चीजें अनलॉक करने से स्थितियां बिगड़ेगी और कौन सी चीज अनलॉक करने से स्थिति नियंत्रण में रहेगी।  इस पर मुख्य मुख्य चीजों को चिन्हित किया गया साथ ही रेनी सीजन की शुरुआत को लेकर बरसात में  बाढ़ पानी से कहां समस्या खड़ी हो सकती है। इस पर आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य सच्चा प्रयास संस्था प्रमुख परवेज खान तथा विकास खन्ना द्वारा टैमर नदी के जर्जर पुल मुख्य सड़क मार्ग पर झूल रहे पेड़ नर्मदा नदी पर बरगी बांध के सामने बने मुख्य पुल की टूट-फूट पर आपदा प्रबंधन समिति का ध्यान आकर्षित कराया तथा वर्षा काल के पूर्व इन सभी चीजों को दुरुस्त कराए जाने की मांग की इस अवसर पर आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य बम बम तिवारी, किशोर ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग बरेला तथा बरगी के प्रतिनिधि महिला एवं बाल विकास के प्रतिनिधि स्वच्छता प्रभारी सुषमा  सरफिरे तथा आपदा प्रबंधन समिति के सभी अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी रही

Post a Comment

और नया पुराने