बालाघाट : पूरी गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराये जाएँ निर्माण कार्य - कलेक्टर



टांडा नदी पर बनाये जा रहे पुल एवं देवरबेली-टेमनी सड़क का निरीक्षण

बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने जिले के दूरस्थ क्षेत्र के ग्राम मछुरदा चौकी के पास टांडा नदी पर बनाये जा रहे नये पुल के कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को इस पुल का शेष कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु के पूर्व इस पुल से आवागमन प्रारंभ हो जाना चाहिए। उन्होंने देवरबेली से टेमनी चौकी तक बनायी जा रही सड़क का भी निरीक्षण किया और निर्माण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। निर्माण विभाग के अधिकारियों ने इस दौरान बताया कि 15 दिनों में टांडा नदी के पुल का शेष कार्य एवं देवरबेली-टेमनी चौकी सड़क का कार्य पूर्ण हो जायेगा और इससे इस क्षेत्र के लोगों को आवागमन की अच्छी सुविधा मिलने लगेगी।

Post a Comment

और नया पुराने