बिहार : ड्यूटी के साथ समाजसेवा भी कर रहे हैं कमांडेंट अंसल श्रीवास्तव

रिपोर्टर सतीश मिश्रा 
आदापुर/मोतिहारी/पूर्वी चंपारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। आदापुर एसएसबी के सहायक कमांडेंट अंसल श्रीवास्तव के द्वारा क्षेत्र में अनेक लोगों की मदद की जा रही है तथा कई सामाजिक कार्यों को भी किया गया है।  जिस से जिससे क्षेत्र के लोगों में सहायक कमांडेंट अंसल श्रीवास्तव तथा एसएसबी के प्रति काफी भरोसा हो चुका है|

भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी अपने मूल कर्तव्यों सीमा सुरक्षा एवं बंधुत्व को बखूबी निभा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को चंद्रमन गांव में जवानों एवं असिस्टेंट कमांडेंट अंशल श्रीवास्तव ने जो उत्कृष्ट कार्य किया। वह काबिलेतारीफ है। गुरुवार की सुबह चंद्रमन गांव में संपति विवाद को लेकर दो सहोदर भाईयों में भीषण मारपीट हुयी। दोनों भाईयों ने एक दूसरे पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस को सूचना मिली। तब तक चंद्रमन गांव में स्थापित अस्थायी कैंप पर तैनात एसएसबी जवानों ने इसकी सूचना एसी को दी। सूचना पर मेडिकल किट के साथ एसी अंशल श्रीवास्तव पहुंच ऑन द स्पॉट घायल का प्राथमिक इलाज किया। यदि सही समय पर मेडिकल ऐड नहीं मिलता तो दोनों की हालत खराब हो सकती थी। एसएसबी कार्यशैली की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है। सहायक कमांडेंट अंसल श्रीवास्तव के द्वारा क्षेत्र में ऐसे कई सामाजिक कार्य किए गए हैं, जिससे वह क्षेत्र क्षेत्र चर्चा का केंद्र बन गया है | सहायक कमांडेंट नई युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत भी हैं क्योंकि एक बड़े पद पर होते हुए भीवह आम लोगों के जैसे लोगों से मिलते हैं और उनकी समस्याएं सुनते हैं तथा उसका निदान भी करते हैं । जिससे लोगों में एसएसबी के प्रति काफी  विश्वास पैदा हो चुका है| सहायक कमांडेंट के द्वारा समय-समय पर ग्रामीण स्तरीय बैठक कर लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य तथा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनाया जा रहा है|

Post a Comment

और नया पुराने