मण्डला : कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंचे शिवम पटैल



रिपोर्टर विजय पटेल
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीनाथ सिंह ने जानकारी दी कि कोरोना से पूरा देश लड़ रहा है। इस भीषण महामारी में जिले की स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला कोरोना से लड़ रहा है। इनकी मेहनत एवं लगन से मरीज भी स्वस्थ होकर अपने घर को लौट रहे हैं। हाल ही में श्री शिवम पटेल उम्र 35 वर्ष विकासखंड बिछिया ग्राम पौंड़ी कोरोना को हराकर अपने घर पहुंचे हैं। शिवम ने बताया कि मुझे सर्दी के साथ तेज बुखार था, कोरोना जांच के पश्चात् मैं पॉजिटिव आया तथा मुझे 16 मई को क्वारेंटाइन सेंटर बिछिया में भर्ती कराया गया। भर्ती के समय मेरा ऑक्सीजन का लेवल 85 था। मुझे घबराहट हो रही थी किन्तु स्वास्थ्य विभाग के स्टॉफ ने अस्पताल में मुझे हौसला दिया और जरूरी उपचार के साथ-साथ दवाइयां और भाप दिए। इसी प्रकार मैंने गर्म पानी से गरारे किया तथा दवाइयां लेने के उपरांत प्रतिदिन सेहत पर सुधार आने लगा।
     शिवम का कहना है कि अस्पताल में मेरा घर जैसे ध्यान रखा गया। समय पर भोजन, पानी सभी सामग्री मिलती रही। मैं डॉक्टर एवं उनकी टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरा अच्छा ख्याल रखा तथा मुझे स्वस्थ होने के लिए आत्मविश्वास देते रहे। मैं  स्वस्थ होकर 20 मई 2021 को घर लौट गया हूं। मैं सभी को संदेश देना चाहता हूं कि कोरोना वायरस से घबराएं नहीं, मॉस्क लगाएं, सामाजिक दूरी बनाएं, हाथों को साबुन से धोएं एवं कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं। टीकाकरण ही बीमारी से बचाव का प्रभावी उपाय है। सभी टीका अवश्य लगवाएं और शासन-प्रशासन का सहयोग करें।

Post a Comment

और नया पुराने