बालाघाट : जिले में कहीं पर भी पेयजल की समस्या आने पर तत्काल कार्यवाही की जाये - राज्य मंत्री कावरे


मंत्री श्री कावरे ने पेयजल की समस्या के निपटारे के लिए जनपद पंचायत में कंट्रोल रूम बनाने के दिये निर्देश
बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग रामकिशोर नानो कावरे ने 17 मई को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं जनपद पंचायतों के सीईओ की बैठक लेकर विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान मंत्री कावरे ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जिले में कहीं पर भी पेयजल की समस्या आने पर तत्काल कार्यवाही की जाये। उन्होंने जिले की प्रत्येक जनपद पंचायत में पेयजल एवं हेंडपंप खराब होने संबंधी समस्या के निदान के लिए एक कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिये। मंत्री कावरे ने स्पष्ट तौर पर कहा कि ग्रीष्म काल का मौसम है ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की समस्या एक गंभीर विषय है । पेयजल ग्रामीणों का हक है, सभी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता में शामिल है, इसमें किसी प्रकार की कोताही एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। पीएचई विभाग के अधिकारियों को मेरे स्पष्ट निर्देश हैl

Post a Comment

और नया पुराने