बालाघाट : पनावाही के बैगा आदिवासियों को तीन माह से नहीं मिला राशन


प्रबुद्ध तथागत फॉउंडेशन ने आदिवासियों को बाटी राशन की किट

बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन बोरी लालबर्रा की टीम आईएएस दंपत्ति मुकेश मेश्राम, अनीता सी मेश्राम और अध्यक्ष रमेश मेश्राम के दिशा निर्देशन में जिले के बैगा बाहुल्य आदिवासी गांव में जाकर जरूरतों की पूर्ति करती आ रही है। इसी तारतम्य में फाउंडेशन की टीम जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर सोनगुड्डा पंचायत के पानावाही, इमलीटोला और बगदेही सहित अन्य गांव जाकर सचिव महेंद्र मेश्राम सहयोगी रफी अंसारी पत्रकार, चितरंजन नेरकर, रोमेश सोनवाने, राहुल टेम्भरे के द्वारा राशन की करीब 75 कीट और मास्क का आदिवासियों को वितरण किया गया। जहाँ राशन किट में  आटा, चावल, दाल, आलू, प्याज, नमक, मिर्च, मसाला, हल्दी साबुन आदि शामिल था।
          दरअसल लॉकडाउन के चलते ग्रामीण अंचलों के हाट बाजार और दुकानें बंद होने की वजह से खाद्य सामग्रियों के न मिलने के कारण गरीब आदिवासी परिवारों को भरण-पोषण के लाले पड़ गए हैं। ऐसे में जानकारी लगने पर प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन की टीम उन क्षेत्रों में जाकर गरीब आदिवासियों की बुनियादी जरूरतों की पूर्ति करने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर पूर्व सरपंच तातुसिंह धुर्वे, हीरा धुर्वे, रामसिंह मरावी और खेमलाल पन्द्रे का भी विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

और नया पुराने