नरसिंहपुर : कोरोना वालेंटियर्स कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में समाज को कर रहे सचेत



वैक्सीनेशन में दे रहे सहयोग, महिला वालेंटियर्स भी पीछे नहीं
रिपोर्टर अमित दीक्षित 
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से जुड़े जिले के कोरोना वालेंटियर्स रोज अपने घरों से निकलकर समाज को कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में सचेत कर रहे हैं। कोरोना वालेंटियर्स द्वारा कोरोना महामारी से कैसे बचना है, लोगों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं, इसकी जानकारी आम लोगों को दी जा रही है। इस कार्य में महिला वालेंटियर्स भी पीछे नहीं हैं। जिले में पंजीकृत कोरोना  वालेंटियर्स गांव-गांव, गली-गली घूमकर कोरोना से बचने के लिये हाथो को सेनेटाईज करने, मास्क का उपयोग करनें, आपस मे दो गज की दूरी बनाकर रखने की समझाइश दे रहे हैं।
  कोरोना वालेंटियर भगवती खेमरिया अन्य महिला वालेंटियर्स के साथ गाडरवारा तहसील के ग्राम तूमड़ा में घर- घर जाकर खासतौर पर महिलाओं को मास्क लगाने का महत्व बता रही है। वे बता रही है कि न तो आप मेहमान बनकर किसी के यहां जायें न ही किसी को अपने घर बुलायें। सामाजिक दूरी बनायें रखे। कोविड- 19 का टीका जरूर लगवायें। साफ- सफाई रखे। हाथों को साबुन- पानी/ सेनेटाइजर से साफ करते रहें।

Post a Comment

أحدث أقدم