बालाघाट : रात 10 से प्रात: 6 बजे तक रहेगा नाईट कर्फ्यू, अनलाक के नये निर्देश जारी



बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मध्यप्रदेश शासन गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुक्रम तथा बालाघाट जिले में कोविड-19 संक्रमण की दर में हो रही कमी को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक आर्य ने बालाघाट जिले में अनलाक के संबंध में नये निर्देश जारी किये है। यह निर्देश 30 जून 2021 तक प्रभावी रहेंगे।

अनलाक के संबंध में जारी नये निर्देशों के अनुसार सम्पूर्ण बालाघाट जिले में भी प्रत्येक रविवार को जनता कर्फ्यू रहेगा, जो सप्ताह में शनिवार की रात 10 बजे से सोमवार को सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में रात 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा। सभी सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन आदि जिनमे जनसमूह एकत्र होते हैं प्रतिबंधित रहेंगे। स्कूल कॉलेज, शैक्षणिक प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान बंद रहेगी ऑनलाईन क्लासेस को अनुमति रहेगी। सभी धार्मिक पूजा स्थल खुल सकेंगे लेकिन एक समय में 6 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रह सकेंगे तथा उपस्थित जनों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होना। समस्त शासकीय अर्द्धशासकीय, निगम, मंडल कार्यालय 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे। सभी प्रकार की दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान तथा निजी कार्यालय प्रात: 6 बजे से रात 8 बजे तक खुल सकेंगें। शॉपिंग मॉल, जिम भी इस समय में खुल सकेंगे। लेकिन सिनेमा घर, स्वीमिंग पूल, थियेटर बंद रहेंगें।

निर्देशों के अनुसार समस्त वृहद, मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग अपनी पूर्ण क्षमता पर कार्य कर सकेंगे तथा निर्माण गतिविधियां सतत चल सकेगी। जिम एवं फिटनेस सेंटर रात 8 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता पर कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए खुल सकेंगे। समस्त खेलकूद के स्टेडियम खुल सकेंगे, लेकिन खेल आयोजन में दर्शक शामिल नहीं हो सकेंगे। समस्त रेस्टारेंट एवं क्लब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रात 10 बजे तक खुल सकेंगे। समस्त होटल एवं लाज पूर्ण क्षमता के अनुसार खुल सकेंगें। 

विवाह आयोजन में अधिकतम 50 लोगों की अनुमति

विवाह आयोजनों में दोनों पक्षों के मिलाकर अधिकतम 50 लोगों की उपस्थिति की ही अनुमति रहेगी। विवाह समारोह के आयोजन पूर्व आयोजक को विवाह समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों के नामों की सूची जिला प्रशासन को देना अनिवार्य होगा। अंतिम संस्कार में अधिकतम 10 लोगों की अनुमति नहीं रहेगी।

Post a Comment

और नया पुराने