कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित
रिपोर्टर विजय पटेल
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने ईईपीआईयू जीपी पटले को निर्देशित किया कि संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर की जा रही चिकित्सकीय निर्माण कार्यों की तैयारियों को जल्द पूरा करें।
उन्होंने श्री पटले को निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट के कार्य को इस माह के अंत तक पूरा करें। इसी प्रकार बच्चों के लिए 10 आईसीयू बेड जल्द तैयार करें। श्रीमती सिंह ने सभी बीएमओ को निर्देशित किया कि आगामी बारिश के मद्देनजर सभी पीएचसी एवं सीएचसी में जरूरी दवाईयाँ एवं सर्पदंशरोधी दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखें।
जारी रखें कोरोना सेम्पलिंग
कलेक्टर ने सभी बीएमओ से उनके चिकित्सालय एवं क्षेत्र में प्रगतिरत् कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अपूर्ण कार्य को ईईपीआईयू के साथ समन्वय कर पूरा करें। श्रीमती सिंह ने विधायक निधि से विभिन्न ब्लॉकों में हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी भी ली। उन्होंने सभी बीएमओ को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्रों में कोरोना सेम्पलिंग लगातार जारी रखें। वनग्राम एवं दूरस्थ क्षेत्रों में भी कोरोना सेम्पलिंग करें। इसी प्रकार मार्केट एरिया, बस स्टेण्ड, पीडीएस दुकानें, सोसायटी, डाकघर तथा अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों में सेम्पलिंग जरूर कराएं।
टीकाकरण के लिए सकारात्मक माहौल बनायें
कलेक्टर ने कहा कि बीएमओ अपने क्षेत्र में कोविड टीकाकरण के लिए जन जागरूकता अभियान संचालित करें। लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। इसी प्रकार भ्रांतियों को दूर करते हुए टीकाकरण सत्र आयोजित करें।
श्रीमती सिंह ने टीकाकरण के लिए माईक्रोप्लानिंग के संबंध में जरूरी चर्चा की। उन्होंने सभी बीएमओ को सीईओ जनपद के साथ समन्वय स्थापित कर टीकाकरण के लिए सकारात्मक माहौल बनाकर टीकाकरण सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंगलवार एवं शुक्रवार को नियमित टीकाकरण के साथ-साथ कोविड टीकाकरण भी सुनिश्चित करें।
ये रहे उपस्थित
कलेक्टर ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत संचालित कार्यस्थलों पर भी टीकाकरण के लिए जागरूकता प्रसारित करें तथा टीकाकरण कराएं। बैठक में एडीएम मीना मसराम, सहायक कलेक्टर अग्रिम कुमार, सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह एवं संबंधित उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें