मुजफ्फरपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना क्षेत्र के हरनाही गांव में महिला के प्रेमी ने 10 साल के मासूम को सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकि बच्चे ने दोनों को एक साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। वहीं बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
मुजफ्फरपुर के एएसपी (पश्चिम) सैयद इमरान मसूद ने बताया कि बरूराज के हरनाही गांव के एक खेत में 10 साल के बच्चे का शव मिला था। बच्चे की हत्या गला दबाकर की गई थी। उसके नाक और मुंह से खून भी निकला हुआ था। इस घटना की सूचना मिलते ही शव को देख कर बच्चे का पूरा परिवार दहाड़े मारकर रोने लगा।
बच्चे की मां से था संबंध
घटना की सूचना मिलने पर बरुराज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि बच्चे के घर में संजय पंडित नामक एक व्यक्ति आकर रहता है। बच्चे का पिता दिव्यांग है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि संजय पंडित का बच्चे की मां से प्रेम संबंध है। एक बार बच्चे ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।
डीजे दिखाने के बहाने ले गया था आरोपी
परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी संजय पंडित शाम को बच्चे को बारात में डीजे दिखाने के बहाने ले गया था। उसके बाद बच्चा घर नहीं लौटा और सुनसान खेत में उसका शव मिला। एएसपी ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपी संजय पंडित से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। बच्चे के पिता के बयान पर बरुराज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
एक टिप्पणी भेजें