जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। राजस्व विभाग के अमले ने मझौली तहसील के ग्राम गौरहा भिटौनी में छापामार कार्यवाही कर एक फार्म हाउस से 115 बोरियों में भरकर रखे गये करीब 5 हजार 750 किलो नकली उर्वरक तथा तराजू, बांट, सिलाई मशीन और नकली उर्वरक बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाला रासायनिक पदार्थ जप्त किया है। नकली उर्वरक बनाने का यह कार्य श्रीमती हेलन डिसूजा के फार्म हाउस में टीन शेड से तैयार किये गये कमरे से किया जा रहा था।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर एसडीएम सिहोरा आशीष पाण्डे के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में फार्म हाउस में बने कमरे को सील कर दिया गया है। मौके से बडोदरा गुजरात की उत्तम श्रीराम क्राप साल्यूशन कंपनी के उर्वरक के पांच-पांच किलो के भरे और खाली पैकेट भी जप्त किये गये। जप्त किये गये नकली उर्वरक और रासायनिक पदार्थों को पुलिस एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को विस्तृत जांच हेतु सौंप दिया गया है। एसडीएम आशीष पाण्डे ने बताया कि नकली उर्वरक बनाने के इस मामले में आरोपी जेसन डिसूजा एवं विद्याचरण लोधी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। कार्यवाही में एसडीओ कृषि श्रीमती मनीषा पटैल, नायब तहसीलदार रूबी खान एवं नायब तहसीलदार राहुल मेश्राम भी शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें