बिहार : मोतिहारी में तक कुल 1340372 लोगों की सैंपलिंग टेस्टिंग



रिपोर्टर सतीश मिश्रा
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।  पूर्वी चंपारण जिले में अप्रैल 2020 से 2 जून 2021 तक कुल 1340372 लोगों की  सैंपलिंग टेस्टिंग की जा चुकी है, जिनमें संक्रमितों की कुल संख्या 18582  है। 
आज 2533  लोगों की जांच हुई जिसमें 30 लोग संक्रमित पाए गए। 
कल जांच किए गए 2846 लोगों में 43 संक्रमित पाए गए थे। जिले में कुल 490 एक्टिव केस हैं, जिसमें 336 होम आइसोलेशन, 100कोविड केयर सेंटर्स में और 14 उच्चतर स्वास्थ्य  केंद्रों को रेफर किए गए हैं।
आज 67लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, जिसमें 1डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर से तथा 66 होम आइसोलेशन से हैं।

 जिला में  कोरोना संक्रमण दर  01.52%, रिकवरी दर 95.58% और फैटलिटी दर 1.63% है।  जिला के विभिन्न डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (DCHC) में कुल 955बेड है जिसमें 100 करोना पेशेंट भर्ती है, जिसका इलाज चल रहा है।  जिला में अभी तक टीका का फर्स्ट डोज 365423 लोगों को दिया गया है। सेकंड डोज 61210 लोगों को दिया गया है। 

जिला प्रशासन ने अपील की है क़ि सभी लोग मास्क का उपयोग करें, यथा संभव घर में रहें, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं, दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखें, नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं तथा कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा जिला कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर 1800-3456-624 एवं 06252-242418 पर संपर्क करें।


Post a Comment

और नया पुराने