विधायक बिसेन ने ली पीजी और गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य की बैठक
बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिले में 18 प्लस युवाओं को वेक्सीनेशन के हथियार के साथ कोरोना महामारी की जंग से लड़ने सशक्त करने का अभियान चलाया जाना है, जिसके लिए महाविद्यालय के 18 प्लस युवा विद्यार्थियों का वेक्सीनेशन करवाने के साथ ही ओपन बुक पध्दति से करवाई जा रही परीक्षा सम्बन्धी व आगामी समय में होने वाली प्रवेश प्रक्रिया को लेकर पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने 8 जून को जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय जटाशंकर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्यो के साथ बैठक कर चर्चा की। इस दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलप के अलावा दोनो ही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोविंद सिरसाठे, डॉ. दिनेश मेश्राम प्राध्यापक डॉ. प्रदीप कुमार पटेल, सचीन्द्र पटेलिया, डॉ. अरविंद वासनिक, डॉ. महावीर सिंह मरकाम व सुरजीत सिंह ठाकुर, गजेन्द्र भारद्वाज, राजेश लिल्हारे मौजूद रहे ।
वर्तमान में कोरोना महामारी से बचाव का एकमात्र विकल्प वैक्सीन है, यह साफ हो चुका है कि वैक्सीन ही हमारा कोरोना से बचाव कर सकती है। जबकि अब केन्द्र सरकार भी 18 प्लस के लिए निःशुल्क वैक्सीन देने का ऐलान कर चुकी है, तब इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम को युद्धस्तर पर चलाये जाने को लेकर जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के रूप में पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन सक्रिय होकर जिले में 18 प्लस के वैक्सीनेशन कार्यक्रम को शत, प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने जुट गये हैं। महाविद्यालय के विद्यार्थियों को वेक्सीनेशन से न केवल युवा पीढ़ी कोरोना महामारी से लड़ने सशक्त होगी। अपितु मुख्यालय सहित दूर-दराज से आने वाले महाविद्यालय विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन होने से इसका प्रभाव दूरगामी होगा। अर्थात ऐसे ग्रामीण क्षेत्र, जहां वेक्सीनेशन को लेकर कई तरह की भ्रांतियां है, वहां के विद्यार्थी वैक्सीनेशन से ऐसी भ्रांतियों को दूर करने में एक सशक्त प्रचारक के तौर पर उदाहरण पेश करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें