पश्चिम बंगाल में 'शुद्धिकरण' जारी, सेनेटाइज होकर तृणमूल में लौटे 150 भाजपा कार्यकर्ता



कोलकाता/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव नतीजों के आने के बाद से ही भाजपा कार्यकर्ताओं का तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला जारी है। बीरभूम में 150 भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन छोड़कर तृणमूल का हाथ थाम लिया है। हालांकि तृणमूल में शामिल होने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं को सेनिटाइजर से 'शुद्ध' किया गया।

घटना बीरभूम के इलामबाजार ब्लॉक की है। तृणमूल के स्थानीय नेता ने दावा किया है कि इन भाजपा कार्यकर्ताओं में 'भाजपा का वायरस था और उन्हें सेनिटाइज़र से साफ किया गया था।'

घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें स्थानीय नेता सेनिटाइजर का भाजपा नेताओं पर छिड़काव करते नजर आ रहे हैं। 'शुद्धि' की प्रक्रिया बीरभूम में एक पार्टी कार्यक्रम में की गई, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने भाग लिया था।

सिर मुंडवाकर किया था प्रायश्चित
इससे पहले पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में करीब 200 भाजपा कार्यकर्ता अपने सिर मुंडवाने और गंजाजल छिड़कवाने के बाद तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने दावा किया था कि उन्होंने भाजपा में शामिल होकर गलती की थी। इसके लिए उन्होंने सिर मुंडवाकर कर और गंगाजल छिड़ककर प्रायश्चित किया था। आरामबाग की सांसद अपरूपा पोद्दार उन्हें वापस तृणमूल में लेकर आई थीं। 

विधानसभा चुनाव में जीती थी तृणमूल
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत हुई थी और पार्टी एक बार फिर सत्ता में लौटी थी। हालांकि चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के तृणमूल कांग्रेस में लौटने का सिलसिला लगातार जारी है। भाजपा का कहना है कि हिंसा के डर से लोग भाजपा छोड़कर के तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। 

Post a Comment

और नया पुराने