रिपोर्टर अमित दीक्षित
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।
16 जून को 3 हजार 757 नागरिकों को कोविड- 19 का कोविशील्ड का टीका लगाया गया।
18 से 44 आयु वर्ग के 2745 नागरिकों को कोविड- 19 का प्रथम टीका लगाया गया।
इसके अलावा 45 से 60 वर्ष तक की आयु वर्ग के सभी नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है, जिसमें 661 नागरिकों को प्रथम व 228 को द्वितीय डोज लगाया गया।
इसके साथ ही 60 वर्ष से अधिक के 44 बुजुर्गों को प्रथम व 79 को द्वितीय टीका लगाया गया।
एक टिप्पणी भेजें