बालाघाट : 18 वर्ष से अधिक की आयु के ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन लगवायें


कोविड टीकाकरण महा अभियान के लिए कलेक्टर ने बैहर में ली अधिकारियों की बैठक

बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। 18 वर्ष से अधिक की आयु के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाने के लिए 21 जून को कोविड वैक्सीन टीकाकरण का महा अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान की तैयारी के लिए कलेक्टर दीपक आर्य ने 18 जून 2021 को सिविल अस्पताल बैहर के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलप, खण्ड चिकित्सा अधिकारी बैहर-परसवाड़ा डॉ. हरीश मसराम, प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैहर श्रीमती ज्योति ठाकुर उपस्थित थी।

कलेक्टर श्री आर्य ने बैठक में कहा कि 21 जून के महा अभियान में 18 वर्ष से अधिक की आयु के अधिक से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगवाना है। इसके लिए सभी विभागों को समन्वय से कार्य कर लक्ष्य पूर्ति करना है। सभी अधिकारी अपने मैदानी अमले के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलायें और लोगों को बतायें कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोविड वैक्सीन का टीका लगवाना बहुत जरूरी है।

बैठक में तहसीलदार बिरसा श्रीमती देवंती परते, तहसीलदार परसवाड़ा नितिन चौधरी, नायब तहसीलदार सुश्री केसर बनपेला, नायब तहसीलदार सुश्री दीक्षा वासनिक, परियोजना अधिकारी आईसीडीएस दक्षदेव शर्मा, जनपद सीईओ रीतेश चौहान, बैहर, बिरसा एवं परसवाड़ा के बीपीएम, बीसीएम, बीईई व समस्त सीएचओ व अन्य विकासखंड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने