नरसिंहपुर : पत्रकारों ने अपने परिवार सहित लगवाया कोविड- 19 का टीका



रिपोर्टर अमित दीक्षित 
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिला प्रशासन द्वारा नरसिंहपुर के बीआरसी भवन में शहर के पत्रकारों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया गया। वैक्सीनेशन सत्र प्रभारी हरिओम पाठक द्वारा टीकाकरण संबंधी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि गुरूवार को उक्त टीकाकरण केन्द्र में लगभग 70 पत्रकारों सहित उनके परिजनों का टीकाकरण किया गया। इसमें 18 से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण प्रात: 9.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक निर्धारित स्थान पर किया गया।
         टीकाकरण केन्द्र पर श्रीमती योगिता पारधी, एके चौधरी, श्री सतीश विश्वकर्मा, कविता डेहरिया, मिथलेश बोरिया, भूपेन्द्र स्थापक द्वारा टीकाकरण कार्य में सहयोग किया गया। टीकाकरण के दौरान टीकाकरण प्रभारी श्रीमती अंजना त्रिपाठी, सहायक संचालक जनसम्पर्क राहुल वासनिक, वासुदेव कोष्टा, पत्रकार नीलेश जाट,  देवेन्द्र पंडा, अभय वानगात्री, हेमराज सेन आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم