रिपोर्टर अमित दीक्षित
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिले में मंगलवार 8 जून को 193 नागरिकों को कोविड- 19 का टीका लगा। इसमें से 45 से 60 वर्ष तक की आयु वर्ग के सभी नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है, जिसमें 27 लोगों को प्रथम डोज व 4 नागरिकों को द्वितीय दिया गया।
18 से 44 वर्ष तक के 162 नागरिकों को लगे कोविड- 19 के टीके
18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों को कोविड- 19 का टीका लगाया गया जा रहा है। जिसमें 8 जून 2021 को 154 नागरिकों को प्रथम डोज व 8 नागरिकों को द्वितीय डोज लगाया गया।
إرسال تعليق