प्रमाणपत्र में ‘कोविड-19’ से मौत का उल्लेख करें, अनाथ बच्चों तक सहायता सुनिश्चित करें : अन्नाद्रमुक


चेन्नई/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। तमिलनाडु विधानसभा में नेता विपक्ष के. पलानीस्वामी ने मंगलवार को राज्य सरकार से अधिकारियों को यह निर्देश देने का आग्रह किया कि वे मृत्यु प्रमाणपत्रों में कोविड-19 से हुई मौतों का जिक्र करें क्योंकि प्रमाणपत्रों में गलत कारण बताने से महामारी के दौरान समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

उन्होंने रेखांकित किया कि यदि मौत कोविड की वजह से हुई है और मृत्यु प्रमाणपत्रों में इसकी दूसरी वजह दर्ज की जाती है तो महामारी की वजह से अनाथ हुए बच्चे केंद्र और राज्य सरकार की सहायता से वंचित रह जाएंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘मैं राज्य सरकार से यह सुनिश्चित करने का आग्रह करता हूं कि जिन मामलों में मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है, उन मामलों में मृत्यु प्रमाणपत्रों में मौत का सही कारण दर्ज किया जाए।’’

उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें मिली हैं कि अधिकारी महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की मौत के सही कारण का मृत्यु प्रमाणपत्रों में उल्लेख नहीं कर रहे।

पलानीस्वामी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से अनाथ हुए बच्चों को मदद सुनिश्चित की जानी चाहिए।

Post a Comment

أحدث أقدم