शारीरिक थकान की वजह से फ्रेंच ओपन 2021 से हटे रोजर फेडरर



नई दिल्ली। पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने फ्रेंच ओपन 2021 से अपना नाम वापस ले लिया है। फेडरर अपने तीसरे राउंड के मुकाबले के बाद काफी थके हुए नजर आ रहे थे और उन्होंने संकेत दिए थे कि वह टूर्नामेंट को बीच में छोड़ सकते हैं। फेडरर के टूर्नामेंट से हटने की जानकारी आयोजकों ने दी है। फ्रेंच टेनिस फेडरेशन की ओर से जारी बयान में फेडरर ने कहा, 'अपनी टीम से बातचीत करने के बाद मैंने यह फैसला लिया है कि मैं फ्रेच ओपन से आज ही अपना नाम वापस ले रहा हूं। दो घुटने की सर्जरी और लगभग एक साल के रिहैब के बाद यह महत्वपूर्ण है कि मैं अपनी बॉडी की सुनो और आगे टूर्नामेंट में हिस्सा ना लूं।'

फेडरर ने अपने तीसरे दौर के मैच में 59वीं रैंकिंग के डोमिनिक कोपफर पर 7-6 (5), 6-7 (3), 7-6 (4), 7-5 से हराया था। और लगभग साढ़े तीन घंटे तक चले मैच में फेडरर शारीरिक तौर पर काफी थके हुए नजर आ रहे थे। फेडरर ने मैच के बाद कहा था, 'मुझे नहीं पता कि मैं आगे खेल पाऊंगा या नहीं। मुझे फैसला लेना होगा कि मैं खेलना चाहता हूं या नहीं। अपने घुटने पर लगातार प्रेशर देना ज्यादा रिस्की नहीं है? हर मैच में मुझे अपनी स्थिति को देखना होगा और इस बात पर ध्यान देना होगा कि अगली सुबह उठने पर मैं किस हालत में हूं और मेरा घुटना कैसे काम कर रहा है।'

इस 39 वर्षीय खिलाड़ी को सोमवार को चौथे दौर के मैच में माटियो बेरेटिनी से भिड़ना था। इससे पहले जापान की खिलाड़ी नाओमी ओसाका डिप्रेशन से जूझने का हवाला देते हुए पहले ही टूर्नामेंट से अपने नाम वापस ले चुकीं हैं। फ्रेंच ओपन में हाल ही में पुरुष युगल के दो खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 

Post a Comment

और नया पुराने