बिहार : मोतिहारी में जॉब कैम्प का आयोजन 25 जून को


रिपोर्टर नुरुल होदा 
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिला नियोजनालय, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा 25 जून को एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्प का आयोजन संयुक्त श्रम भवन आईटीआई परिसर, मोतिहारी में होगा।

श्रम अधीक्षक - सह - जिला नियोजन पदाधिकारी, राकेश रंजन ने बताया कि इस कैंप के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन Rajray Securex Pvt. Ltd. Patna द्वारा  किया जाएगा और उनका कार्यस्थल संबलपुर उड़ीसा होगा।

इस रोजगार कैम्प में कुल 75 अभ्यर्थियों को सिक्योरिटी गार्ड के पद पर भर्ती किया जाना है। जिसके लिए योग्यता मैट्रिक पास, उम्र 20-40 और इसका मानदेय दस हज़ार प्रति माह रखा गया है। 

साथ ही 10 अभ्यर्थियों को सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद पर नियुक्त किया जाएगा। जिसके लिए योग्यता स्नातक पास रखा गया है, उम्र 30-40 और इसका मानदेय बारह हज़ार रुपए प्रति माह रखा गया है। 

Post a Comment

أحدث أقدم