उत्तर प्रदेश : ‘फादर्स डे’ पर 2 बेटों ने अपनी पत्नियों के साथ मिलकर की पिता की दिन-दहाड़े पीट-पीटकर हत्या !



कौशांबी/उत्तर प्रदेश/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। ज़िले में फादर्स डे के दिन रविवार को संपत्ति तथा पैसे के बंटवारे को लेकर 2 बेटों ने अपनी पत्नियों के साथ मिलकर पिता की दिन-दहाड़े पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंझनपुर नगर पालिका परिषद के गांधीनगर वार्ड निवासी, रेलवे के पूर्व कर्मचारी बैजनाथ पाल (62) की उसके दो बेटों और बहुओं ने मिलकर लोहे के सब्बल से वारकर हत्या कर दी। पाल 2 साल पहले ही सेवानिवृत हुआ था और उसके परिवार में 3 बेटे, एक अविवाहित बेटी और बहुएं हैं। पाल पत्नी छोटे बेटे-बहू और बेटी के साथ अपने पुराने मकान में रहता था जबकि उसके बाकी दोनों बेटा बहु दूसरे मकान में रहते थे। आज पाल के बड़े व मझले बेटे-बहू, बड़े बेटे के साला और बेटे ने मिलकर पैसे के बंटवारे को लेकर पाल की लोहे के सब्बल व डंडों से जमकर पिटाई की जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मंझनपुर डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Post a Comment

और नया पुराने