बंगला साहिब गुरुद्वारे से सिंघु बार्डर जा रहे पंजाब के 3 किसान गिरफ्तार !


दिल्ली पुलिस का लॉकडाउन का उल्लंघन करने का आरोप 
नई दिल्ली/अक्षरसत्ता/ऑनलाइन। दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन का कथित रूप से उल्लंघन करने के आरोप में पंजाब के 3 किसानों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 3 किसानों को सोमवार को मध्य दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। उनके पास लॉकडाउन में आने-जाने के लिए आवश्यक कर्फ्यू पास नहीं थे। तीनों किसान पंजाब के रहने वाले हैं। उनके अनुसार, किसानों ने पुलिस को बताया कि वे मध्य दिल्ली में स्थित बंगला साहिब गुरुद्वारा में प्रार्थना करने के लिए आए थे और पिछले दो दिन से वहीं रुके हुए थे। अधिकारी के अनुसार, किसानों ने कहा कि वे सिंघु बार्डर की ओर जा रहे थे, लेकिन उनका उद्देश्य कृषि कानूनों के खिलाफ मध्य दिल्ली में प्रदर्शन करना नहीं था।

Post a Comment

Previous Post Next Post