बालाघाट : कायदी में 300 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन


बालाघाट/मध्यप्रदेश/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।
कोरोना वायरस की तीसरे लहर को रोकने ग्रामीण स्तर पर भी प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में वैक्सीन लगाने 18+ व 45+ आयु वर्ग के नागरिक टीकाकरण केंद्र पहुंच रहें है। साथ ही वैक्सीन लगवाकर अन्य लोगों को भी टीकाकरण के प्रति जागरूक कर रहें हैं। वैक्सीन को लेकर जहां पहले ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी के अभाव में या जागरूकता की कमी के कारण लोगों को टीकाकरण को लेकर जिस तरह से मन में भय पैदा बना हुआ था, वह धीरे-धीरे जागरुकता अभियान के कारण कम हो रहा है और ग्रामीण लोग वैक्सीन का लाभ ले रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार 26 जून को ग्राम पंचायत कायदी में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशासन द्वारा 300 वैक्सीन दी गई थी। जिसे प्रात: 10 बजे से वैक्सीन लगाना प्रारंभ किया गया जो दोपहर एक बजे तक ही समाप्त हो गई। वहीँ सैकड़ों की संख्या में लोग वापिस हो गये। विदित हो कि वैक्सीन के प्रति लोगों की उत्सुकता बढते जा रही है और ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन केम्प को बढाने की मांग की गई है। जिससे समस्त ग्रामीणों को वैक्सीन लग सके। इस कैम्प के संदर्भ में मदनलाल बंसोडकर एमपीडल्यू   ने बताया कि ग्रामीणों को वैक्सीन के प्रति अच्छा उत्साह है। इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम में एमपीडब्लयु मदनलाल बंसोडकर, श्रीमती संगीता बारमाटेर एएनएम, श्रीमती जी. सिलेकर एएनएम, कु. ज्योति पंचेश्वर एएनएम, कु. तुलसी सरोते एएनएम, श्रीमती सुलोचना खरे, श्रीमती रीना सोनेकर आशा कार्यकर्ता, अनीता यादव, आशा कार्यकर्ता, सुलोचना नागेश्वर आशा कार्यकर्ता, निर्मला पटले तथा अनीता नगपुरे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित ग्राम पंचायत कायदी के प्रधान, उप प्रधान व सचिव तथा ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post