मध्यप्रदेश : कोरोना वायरस के 337 नए मामले, 24 लोगों की मौत


भोपाल/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 337 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,87,909 तक पहुंच गयी।

प्रदेश में तीन महीने से अधिक समय बाद कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 400 से कम आये हैं। दो मार्च को प्रदेश में 331 नये मामले आये थे, जबकि तीन मार्च को 417 नये मामले आये थे और उसके बाद नये मामलों में और बढ़ोतरी हुई थी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 24 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,534 हो गयी है। यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 52 जिलों में से 13 जिलों शिवपुरी, सीहोर, कटनी, सीधी, बालाघाट, झाबुआ, टीकमगढ़, सिवनी, मंडला, गुना, खंडवा, अलीराजपुर, एवं भिंड में पिछले 24 घंटों में एक भी नया कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 96 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 93 एवं जबलपुर में 23 नये मामले आये।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,87,909 संक्रमितों में से अब तक 7,74,600 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 4,775 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि शनिवार को कोविड-19 के 985 रोगी स्वस्थ हुए हैं।

Post a Comment

और नया पुराने