मध्य प्रदेश : कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नए मामले, 18 मरीजों की मौत



भोपाल/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,89,771 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 18 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,954 हो गयी है। यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 52 जिलों में से 37 जिलों में पिछले 24 घंटों में संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं पाया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के छह नए मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में सात नये मामले आये।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,89,771 संक्रमितों में से अब तक 7,80,187 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 630 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को कोविड-19 के 86 रोगी स्वस्थ हुए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post