बिहार : 45 वर्ष से ज्यादा आयु के सभी लोगों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें


रिपोर्टर नुरुल होदा
पूर्वी चंपारण/मोतिहारी/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिलाधिकारी महोदय ने अपने गोपनीय कार्यालय कक्ष मे जिले में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उप विकास आयुक्त, डीपीओ आईसीडीएस,  डॉ. धर्मेंद्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, डायरेक्टर डीआरडीए उपस्थित थे। 
उन्होंने डीपीओ आईसीडीएस को निर्देशित किया कि सभी आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका द्वारा लोगों को मोटिवेट कर वैक्सीनेशन सेंटर पर लाया जाए ताकि वैक्सीनेशन कार्य हो सके। 

उन्होंने कहा कि जिस पंचायत में वैक्सीनेशन कार्य हो रहा है वहां पर 45 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित किया जाए। सभी टीम  अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सत प्रतिशत वैक्सीनेशन करें। उन्होंने बीएलओ का भी सहयोग लेने का निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया। 

उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निदेश दिया कि जिस पंचायत में वैक्सीनेशन का कार्य हो रहा है, उस पंचायत के सभी बीएलओ अपने पोषक क्षेत्र के लोगों को वैक्सीन लेने हेतु प्रेरित करेंगे तथा उन्हें वैक्सीनेशन सेंटर पर लाएंगे। यह कार्य सतत चलेगा जब तक कि  पंचायत में 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को टीकाकरण ना हो जाए। 
उस पंचायत के जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, जीविका दीदी, बीएलओ सबकी सहभागिता वैक्सीनेशन कार्य कराने में होगा।

Post a Comment

أحدث أقدم