भाई की जन्मदिन पार्टी को तैयार 5 वर्षीय बच्ची को उठाकर ले गया तेंदुआ


श्रीनगर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक घर से एक तेंदुआ पांच वर्षीय बच्ची को उठाकर ले गया, जिसके बाद उसके शव के अवशेष अगले दिन पास में ही जंगल में तब्दील की गई नर्सरी से बरामद हुए। बडगाम जिले के ओम पुरा में स्थित अदा मीर के घर में बड़े भाई अली का सातवां जन्मदिन मनाया जा रहा था। इस दौरान 'बार्बी डॉल' के जैसे कपड़े पहनी अदा अपने घर के बरामदे में आई तो तेंदुआ उसे उठाकर ले गया। अदा के मामा एजाज अहमद ने कहा, ''अदा अपने भाई का जन्मदिन मनाने के लिये अपनी नानी के घर से लौटी थी। वह सजधज कर तैयार हुई और भाई का केक काटे जाने के लिये बरामदे में बैठे अपने दादा को बुलाने गई थी। तभी यह घटना हुई।' 

इस घटना के बाद घर में सन्नाटा पसर गया और अदा का परिवार, पड़ोसी तथा वन अधिकारी उसकी तलाश में निकल पड़े। इस दौरान उन्हें खून के कुछ धब्बे और लड़की की गुड़िया मिली। अगले दिन पास ही में एक जंगल से लड़की के शव के अवशेष मिले। बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

क्षेत्रीय वन्यजीव संरक्षक (कश्मीर) राशिद नकश ने घटना पर शोक व्यक्त किया लेकिन कहा कि इसके लिये उनके विभाग को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिये। नकश ने कहा, ''हमने वहां पहली बार तेंदुए को देखे जाने के बाद 4 साल के दौरान कई बार वन विभाग के साथ जंगली जानवरों की मौजूदगी का मुद्दा उठाया।' उन्होंने कहा कि तेंदुए को देखे जाने के बाद विभाग ने पेशेवराना तरीके अपने कर्तव्य का निर्वहन किया।

Post a Comment

أحدث أقدم