म.प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ बालाघाट द्वारा आयोजित वैक्सिनेशन शिविर का समापन
बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। नगर में कोरोना टीकाकरण को लेकर प्रयासरत जिला प्रशासन के सहयोग से म.प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ बालाघाट द्वारा 21 - 23 व 24 जून को तीन चरणों में वैक्सिनेशन शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें 24 जून को आयोजित कराये गये वेक्सीनेशन कार्यक्रम में 550 से ज्यादा सर्वसमाज के लोगों ने कोरोना से सुरक्षा का टीका लगाया।
ये रहे उपस्थित
नगर के आम्बेडकर चौक स्थित कमला नेहरू प्रेक्षा गृह में आयोजित वेक्सीनेशन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से म.प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत भोज, राकेश सेवईवार, पं. अजय नारायण तिवारी, जे.एल. अंगारे, श्रवण शर्मा, शंकर कनौजिया, तपेश हरिनखेड़े, आकाश श्रीवास्तव, ललीत प्रधान, रजनीश रहांगडाले, पी.आर. भैरम, राजेश नगपुरे, अमित वैद्य, राहूल सोनी, मुद्दसर खान उपस्थित थे।
लोगों में काफी उत्साह
पिछले दिनों टीकाकरण अभियान तेज होने और जागरुकता कार्यक्रम लगातार चलते रहने से लोगों के मन में कोरोना के प्रति भ्रम दूर होता जा रहा है बड़ी संख्या में लोग टीका लेने के लिए उत्साहित नजर आये। टीकाकरण सत्र स्थल पर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। बालाघाट नगर मुख्यालय के अधिकांश युवक-युवतियों एवं बुजुर्गों ने यहां अपना वैक्सीनेशन करवाया है।
उपहार स्वरूप मुफ्त दी गई vi की सिम
वैक्सीन को लेकर आम जन में उत्साह को बढ़ाने के लिए श्रमजीवी पत्रकार संघ बालाघाट द्वारा वैक्सीन लगवाने वाले प्रत्येक शख्स को उपहार स्वरूप vi की सिम मुफ्त दी गई। जिसमें 28 दिन की मुफ्त कालिंग एवं 1 gb data प्रतिदिन मुफ्त 28 दिन के लिए उपलब्ध रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें