मध्य प्रदेश : कोरोना वायरस संक्रमण के 571 नए मामले, 32 लोगों की मौत



भोपाल/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 571 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,85,767 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 32 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,369 हो गयी है।

विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि प्रदेश के 52 जिलों में से आठ जिलों-विदिशा, कटनी, टीकमगढ़, गुना, डिण्डोरी, खंडवा, अलीराजपुर एवं बुरहानपुर में पिछले 24 घंटों में एक भी नया कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,85,767 संक्रमितों में से अब तक 7,68,538 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 8,860 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को कोविड-19 के 1,782 रोगी स्वस्थ हुए।

Post a Comment

أحدث أقدم