नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिले के ग्राम निवारी के महेश प्रसाद चौरसिया ने अपने परिवार के 4 सदस्यों के साथ एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर में बनाये गये टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। उन्होंने कहा कि अपने परिवार की सुरक्षा के लिए परिवार के सभी सदस्यों का टीकाकरण जरूरी है। उन्होंने बताया कि मैंने मानसिक नि:शक्त अपनी दो बेटियों प्रीति एवं मोहिनी, बहन रेवती बाई और मेरे भाई की पत्नी सरोज को टीकाकरण केन्द्र ले जाकर वैक्सीन लगवाई है। अब हम सभी कोरोना से सुरक्षा के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि न केवल लोग स्वयं वैक्सीन लगवायें बल्कि अपने परिजनों और मित्रों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।
नरसिंहपुर : ग्राम निवारी के चौरसिया परिवार के 5 सदस्यों ने एक साथ लगवाई वैक्सीन
अक्षर सत्ता
0
Tags
जबलपुर/आसपास
إرسال تعليق