बालाघाट : अंजुमन शादी हाॅल में किया गया 650 लोगों का टीकाकरण



बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। स्थानीय नगर के मुस्लिम युवाओं की संस्था कोरोना रिफिल टीम के तत्वाधान में बैहर रोड़ स्थित अंजुमन शादी हाल में टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 650 पुरूष व महिलाओं व युवकों  ने बढ़कर चढ़कर कोरोना महामारी से बचाव का वैक्सीन का पहला डोज लगाया। हालांकि संख्या बहुत ज्यादा थी। कितु वैक्सीन खत्म होने के कारण बहुत से लोगों को वापस जाना पड़ा। यह स्थिति देखते हुए समिति ये निर्णय लिया है 3 जुलाई को पुनः इसी स्थान पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, ताकि जो लोग इससे वंचित रह गये हैं वह इसका लाभ उठायें । 

कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ. परेश उपलप जिला टीकाकरण अधिकारी एवं उनकी टीम के सदस्य दीक्षा मंडाले, लता दमाहे, दीक्षा मेश्राम, निराशा लिल्हारे, ज्योति राहंगडाले, (सीएचओ) डाॅ. अशोक कामड़े मेडिकल आफिसर, ज्योति शेख, शुभ्रा राय, सुमन चैहान, साधना पांचे (एएनएम), डाॅ. प्रिति उइके (एएमओ) का महत्वपूर्ण योगदान रहा। टीके के साथ आवश्यक दवाईयां टीका लगाने वाले व्यक्ति को प्रदान की गई। उल्लेखित है कि कोरोना काल में गठित कोरोना रिलिफ टीम के सदस्यों के द्वारा स्वयं के प्रयासों से 20 आक्सीजन सिलेंडर क्रय करने के साथ अन्य आवश्यक दवाईयां का भी प्रबंध किया गया था। जिसका लाभ आवश्यक मरीजों को समय पर उपलब्ध कराया गया। साथ ही 350 से अधिक जरूरतमंद परिवार को खाद्य पदार्थ तथा 2 माह का राशन वितरण भी किया गया। सभी के सामूहिक प्रयास से उपरोक्त प्रबंध मानवीय सेवा को ध्यान में रखते हुए किया गया। 

इस समिति के संरक्षक के रूप में अपना सहयोग प्रदान करने वाले हाजी कादिर साहब ने एक शेर के साथ अपनी बात रखी प्यार की चांदनी में खिलते हैं, दस्त-ए-इंसानियत के फूल है हम, कायम है दुनिया बावजूद इतने फासादों के शुक्र है इंसानियत तेरी कोई कौम नहीं होती। अर्थात मानवता से बड़ी कोई सेवा नहीं होती। खुशी की बात है कि युवाओं ने टीम बनाकर जो अपनी सेवाएं समाज हित में प्रदान की है वह सराहनीय है। 

टीकाकरण अधिकारी डाॅ. उपलप ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि आम नागरिक की यही जागरूकता हमें कोरोना प्रभाव को पराजित करने में सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगी। टीकाकरण के क्षेत्र में बालाघाट जिला मध्यप्रदेश में अन्य जिलों से आगे चल रहा है। यह सब सामाजिक संस्थाओं की जागरूकता, सतर्कता और जनता के लगाव का परिणाम है। समिति के द्वारा डाॅक्टर एवं टीकाकरण टीम के समस्त सदस्यों को गुलाब का फूल एवं फाइटर सम्मान पत्र देकर उनके योगदान का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार उमेश बाघरेचा ने अपनी उपस्तिथि देकर आयोजन समिति के सदस्यों का हौसला अफ़ज़ाई किया।   

अंजुमन शादी हाल में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना टीम की ओर से हाजी अब्दुल कादिर, अंजुमन कमेटी के सदर मुन्ना भाई, वरिष्ठ पार्षद शफकत खान, समिति के अध्यक्ष एजाज खान (अज्जू), के साथ नसीम खान, आबिद खान, अब्बू हक दद्दू, सरफराज खान राजा, सोहेल एजाज, रियाज गनी, नासिर खान, आसिफ खान, खिजर खान, शेख शहजाद, अमिरूद्दीन खान, सुश्री रूबी खान, अम्मारखान, पप्पू भाई सहित 2 दर्जन से अधिक अन्य सदस्यों ने अपना भरपूर योगदान दिया। जिसके कारण टीकाकरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। 

इस अवसर पर समिति के द्वारा कोरोना महामारी की गाइड लाईन लक्ष्ण और उपाय वाली एक बुकलेट लोगों में वितरित की गई। ताकि उसको पढ़कर प्रत्येक व्यक्ति इस महामारी के प्रति सजग रहे और आवश्यक उपाय समय पर ग्रहण करके बीमारी के प्रकोप से अपनी सुरक्षा कर सके।

Post a Comment

أحدث أقدم