बिहार : अनलॉक-तीन लागू , नाइट कर्फ्यू जारी, अब शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें




पटना/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार में कोरोना संक्रमण के घटते प्रकोप को देखते हुए आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है। राज्य में कोरोना संकट में प्रतिबंधों में रियायत देने को लेकर आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई. आज की बैठक में कई अन्य छूट के साथ प्रतिबंध की अवधि को बढ़ाया गया है। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद लिये गए निर्णय की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई।

नई गाइडलाइन का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में 23 जून से 6 जुलाई तक अनलॉक-3 के नियम लागू रहेंगे। कोरोना की चेन टूटने के बाद सरकार की ओर से इसबार कई छूट दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गैर-सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करेंगे। इसके अलावा अब दुकानें शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी, जो पहले शाम 6 बजे तक खुली रहती थीं।

उन्होंने कहा कि राज्य में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। हालांकि समय में बदलाव किया गया है। नई गाइडलाइन के मुताबिक रात 9 बजे से सुबह 5 बजे नाइट कर्फ्यू रहेगा। साथ ही सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक पार्क और उद्यानों को खोलन का आदेश दिया गया है। पार्क और उद्यान सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुले रहेंगे।

हालांकि मुख्यमंत्री ने ये भी कहा है कि लोगों को अभी भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। कोरोना का खतरनाक संक्रमण धीरे-धीरे कमजोर होने लगा है। शहरी इलाके में कम संख्या में नये मरीज मिल रहे हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों में अभी भी 15 से 20 मरीज हर रोज मिल रहे हैं।

गौरतलब हो कि अनलॉक 3 को लेकर राज्य के मुख्य सचिव और गृह सचिव के स्तर पर जिलों से फीडबैक लिया गया था। सरकार ने पहले अनलॉक 1 को एक हफ्ते, अनलॉक-2 को एक हफ्ते और अब अनलॉक-3 की तरफ कदम बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार ने धार्मिक स्थलों और शिक्षण संस्थानों को फिलहाल बंद रखने का ही आदेश दिया है।

Post a Comment

أحدث أقدم