बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत सत्यापन कार्य एक बार पुनः सात जून से आरंभ किया जा रहा है जिसके आदेश आयुक्त जयश्री कियावत के द्वारा जारी कर दिए गए हैं। आपको बताएं कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए शिक्षक भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन कार्य स्थगित कर दिया गया था जिसके कारण अभ्यर्थी काफी मायूस थे वर्तमान में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद शेष दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया को पूर्ण करने की कार्य योजना तैयार की गई है जिसे ऐसा प्रतीत होता है कि वर्षों से शिक्षक बनने की राह देख रहे शिक्षकों को राहत मिल पाएगी। लोक शिक्षण संचालनालय की मानें तो दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया को लेकर सत्यापन केंद्र की व्यवस्था भी शीघ्र कर दी जाएगी और वह भी गाइडलाइन के तहत सत्यापन कार्य को दिशा प्रदान की जाएगी।
बालाघाट : शिक्षक भर्ती सत्यापन प्रक्रिया 7 जून से फिर होगी प्रारंभ
अक्षर सत्ता
0
Tags
जबलपुर/आसपास
إرسال تعليق