छत्तीसगढ़ : कोरबा जिले के एक गांव से 800 किलो गोबर चोरी, मामला दर्ज



अजब चोरी की गजब कहानी 
कोरबा/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। अब चोर ऐसी-ऐसी चीजों को चुराने लगे हैं कि हंसी भी आती है तो दूसरी ओर गुस्सा भी। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसके बाद आसपास के इलाके में इस चोरी की खूब चर्चा है। दरअसल, चोरों ने महंगी चीजों के बजाय ऐसी चीज पर हाथ साफ किया है कि आप अपना माथा पीट लेंगे। हालांकि पुलिस के लिए सस्ती-महंगी की जगह चोरी मायने रखती है, तो पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के एक गांव से गाय का गोबर चोरी होने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि आठ-नौ जून की मध्यरात्रि में दिपका पुलिस थाना क्षेत्र के धुरेना गांव से 800 किलो गाय का गोबर चोरी हो गया। 

1600 रुपये कीमत का गोबर चोरी
चोरी के गोबर की कीमत 1600 रुपये बताई जा रही है। दिपका थाना प्रभारी हरीश तांडेकर ने कहा कि ग्राम गौथन समिति के अध्यक्ष कमहान सिंह कंवर ने 15 जून को इस बाबत औपचारिक शिकायत दर्ज करायी है। 

दो रुपये प्रति किलो खरीदा जाता है गोबर
कंवर ने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कृमि खाद के उत्पादन के लिए गौधन न्याय योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत गाय का गोबर दो रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जाता है। चोरों ने इसी गोबर पर हाथ साफ कर दिया है। 

Post a Comment

أحدث أقدم