बालाघाट : ग्राम पंचायत सैला के ग्रामीणों को कराया गया राशन का वितरण


बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर ग्राम पंचायत सैला के ग्रामीणों को नि:शुल्क राशन का वितरण खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा कराया गया है। सैला के ग्रामीणों को माह जून का नियमित राशन के साथ ही दो माह का नि:शुल्क राशन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदाय किया गया है। जिला आपर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील किरार और सुरेश धोटे द्वारा मौके पर जाकर ग्रामीणों को राशन का वितरण कराया गया है।

Post a Comment

أحدث أقدم